बस्ती , 21 जून : फ्यूचर न्यूज :- राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के बहुद्देशी हॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के अंतर्गत कई महाविद्यालयों और विद्यालयों में भी योग का आयोजन हुआ जिसमें 500 से अधिक कैडेटों ने प्रतिभाग किया । यह भी सूच्य हो की जिला द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में शिव हर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कॉलेज बस्ती के सभी कैडेट्स कॉलेज में सुबह 5:30 बजे एकत्रित हुए कॉलेज मे ही ncc ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने सभी कैडेटों को योग के महोत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वस्थ बल्कि मानसिक शान्ति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है उन्हें ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रधान मंत्री श्री नंदेंद्र मोदी जी के “योग एवं वैश्विक उपहार ” के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचना है । ओर यह भी बतलाया कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अतः सभी कैडेटों को प्राणड्याम करना चाहिए । उसके बाद सभी कैडेट्स राजकीय इंटर कॉलेज के बहुद्देशी हाल मे योग करने के लिए एकत्रित हुए और योग कार्यक्रम मे सम्मलित होकर योग किए । ओर इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश्त सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री अशीष जी मौजूद रहें इस कार्यक्रम में योग गुरु ने योग के बारे में बताए ओर अभ्यास भी कराए । इस कार्यक्रम में 47 बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार इंस्टेटर स्टाफ ओर शिव हर्ष किसान इण्टर कॉलेज बस्ती के प्रधानाचार्य श्री मनोज सिंह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र सिंह शाही वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ शिवेंद्र मोहन पाण्डेय ओर शिव हर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम आनन्द , अंडर ऑफिसर अरमान शुक्ला ,सूरज यादव, विवेक गौर , अश्विक राज यादव , प्रांजल कसौधन ,आकांक्षा चौधरी , नंदनी गुप्ता , सोनाली त्रिपाठी , अस्मिता आदि कैडेट्स उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
