परी हत्या काण्ड में दोषियों को कड़ी सजा मिले – पंकज भईया ( नेशनल वाइस प्रेसिडेंट ) – ह्यूमैन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया

आज दिनांक 24 जून 2025 को दिल्ली के अंतरिक्ष भवन में आयोजित ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक सम्पन्न हुई ।

 बैठक में नेशनल प्रेसिडेंट रविन्द्र रंजन जी द्वारा पिछली गतिविधियों की समीक्षा की गई । 

  बैठक में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट पंकज भईया द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 15 जून को हुई नाबालिग परी श्रीवास्तव की हत्या पर विशेष जोर  देकर काउंसिल द्वारा ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया ।  
   उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा ह्यूमैन राइट्स कौंसिल ऑफ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट पंकज भईया को सर्वसम्मति से नामित किया गया कि परी श्रीवास्तव हत्या काण्ड में अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास करें  ।
  काउंसिल आगे इस सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री को सम्पर्क करेगा और यदि आवश्यक हुआ तो कौंसिल वाइस प्रसिडेंट के हर कदम जो परी श्रीवास्तव को न्याय दिलाने के लिए उचित होगा पर हर सम्भव आगे बढ़ेगा।

सर्वसम्मति से यह बात मुखर रूप से कहा गया कि इस तरह के अपराध को काउंसिल किसी रूप में बर्दास्त नहीं कर सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!