बस्ती ,02 जुलाई : फ़्यूचर न्यूज़ :- शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर,
सरकार सजग है ,सरकार की नीति शिक्षा को आगे बढ़ाना, जिस प्राथमिक विद्यालय में बच्चे कम हैं उस विद्यालय को किसी दूसरे स्कूल में संबद्ध कर दिया जा रहा है, गांव में जो गरीब हैं अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं, उनके लिए बच्चों को गांव से दूर किसी स्कूल में भेजना कठिन हो रहा है, ऐसे में जो ग्राम पंचायत से दूर विद्यालय है ग्राम वासियों का कहना है कि छोटे छोटे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो जा रहे हैं, मार दिया जा रहा है तमाम तरह की घटनाएं घट रही है,इस तरह जिले में कई घटनाएं हो चुकीं है हो भी रहे हैं , ऐसे में अपने बच्चों को दूर स्कूल में भेजना किसी अनहोनी का कारण बन सकता है, लोगो ने वहां के ग्राम प्रधान शिव श्याम चौधरी से गुहार लगाई उन्होंने इसकी सूचना बस्ती जिलाधिकारी को देकर इसकी जांच कर समस्या का हल निकालने को कहा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोटवा एवं राजस्व गांव कुड़ी में संचालित प्राथमिक विद्यालयो को यथा स्थिति रखा जाय, यह प्राथमिक विद्यालय लंबे समय से संचालित हो रहा है। इन विद्यालयों को कहीं और विलय किया जा रहा है, ग्राम वासियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है, वे आंदोलन की स्थिति में हैं, यहाँ अधिकांश अनुसूचित जाति एवं कमजोर (आर्थिक रूप से) वर्गों के हैं। इनकी सुरक्षा नियमित उपस्थिति एवं शिक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा गांव के करीब विद्यालय से गांव में गरीब परिवार के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके, सरकार से भी यही अनुरोध किया है। ग्राम वासी अतुल शुक्ला, राम किशुन,विश्वकर्मा, मेराज अहमद, मुबारक अली, अनुज, जितेंद्र, अरविंद, कन्हैया, शमशेर, आनंद, अजय आदि ने इस विद्यालय को यथा स्थिति रहने को सरकार से मांग किया है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज
