NCC कैडेटों के बी प्रमाण वितरण समारोह के मुख्य अतिथि करनल विशाल सिंह ने किया

बस्ती, 10 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- किसान इंटर कॉलेज बस्ती में एनसीसी कैडेटों के बी प्रमाण पत्र वितरण का समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के कमान अधिकारी कर्नल विशाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत मेजर ( प्रोफेसर )राजेंद्र बौद्ध ने किया। अपने स्वागत में मेजर ने कहा कि एनसीसी एशिया का सबसे बड़ा संगठन है। इसमें नेतृत्व क्षमता, नागरिक जिम्मेदारियां, नागरिक जागरूकता और सैनिक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार शाही ने किया। इसके पश्चात कैडेटों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।कैडेटों को उद्बोधित करते हुए कर्नल विशाल सिंह ने कहा कि एनसीसी जॉइंट करने के पश्चात आप लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। एनसीसी का उपयोग आपातकाल ,युद्ध काल और अन्य किसी किसी विपरीत परिस्थितियों में किया जाता है। इन सभी अवसरों पर आपको अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करना होता है। अभी कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप में,सिंदूर विजय युद्ध के दौरान ब्लैकआउट और अन्य अन्य प्रकार से एनसीसी ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। आप सभी एस एस बी के माध्यम से सेना में आफीसर बन सकते हैं और देश की अन्य सेवाओं में भी एनसीसी प्रमाण पत्र का अधिभार प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में भी एनसीसी के लिए बहुत सारे अवसर मिलते हैं। जिसमें आप नौकरियां प्राप्त कर सेवा प्रदान कर सकते हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कैडेटों को बधाइयां दी और कहा कि भविष्य में आप ही के कंधों पर देश का भार होगा। इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आप अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का उच्चतम विकास करें ।जिससे समुचित ढंग से देश की सेवा करने का आपको अवसर प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का समापन एनसीसी सॉन्ग के साथ हुआ। इसके पश्चात आए हुए अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया। इस दौरान केयर टेकर गजेन्द्र सिंह बिष्ट,सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार , प्रेम सिंह, सुमित सुब्बा सहित सभी बी प्रमाण पत्रधारी कैडेट और किसान इंटर कॉलेज के प्रथम वर्ष के सभी कैडेट पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!