रौता चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौक होगा नगरपालिका की बैठक में प्रस्ताव पारित – नेहा वर्मा

बस्ती – 17 जुलाई – फ्यूचर न्यूज़

गुरूवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कर निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन, शुल्क में एकरूपता, दर को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने, रौता चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौक किये जाने, रोडवेज तिराहे का नाम अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बैठक मंें सभासदों को आश्वस्त किया कि बोर्ड की बैठक में उनके द्वारा जो प्रस्ताव लाये गये हैं उनका चरणबद्ध ढंग से प्रभावी निराकरण कराया जायेगा। उन्होने बरसात के मौसम में जल भराव न होने पाये, संक्रामक रोगों से बचाव के लिये फांिगग कराने, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर बनाने का संकल्प हम सबका होना चाहिये।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बैठक में कहा कि नगर पालिका के सम्पत्तियों के रख रखाव, कागजों को दुरूस्त करने के लिये एक सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक की नियुक्त किया जायेगा जिससे सम्पत्ति विवाद के मामलों का प्रभावी निराकरण हो सके। बताया कि अब भवन की खरीद करने वालों, नामांन्तरण का शुल्क अधिकतम 10 हजार रूपया कर दिया गया है। सरकार ने नागरिकों को काफी राहत दिया है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता द्वारा स्वकर फार्म भरवाये जाने में बोर्ड के वरिठ सदस्य जगदीप श्रीवास्तव के सुझाव पर वार्ड वार कैम्प लगाकर फार्म भरवाने का कार्य किये जाने का आश्वासन दिया गया। पालिका सीमान्तर्गत विभिन्न चौराहों का नामकरण किये जाने हेतु बैजन्ती सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव द्वारा रौता चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौक किये जाने, श्रीमती रोली चौधरी सभासद ने रोडवेज तिराहे का नाम अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
बोर्ड की बैठक में सभासद मंजू श्रीवास्तव ने विवेकानन्द कालोनी रौतापार में सरकारी तालाब का सौन्दर्यीकरण कराने, बच्चों के खेलकूद के लिए पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। बोर्ड की बैठक में मुख्य मार्गों व सभी वार्डो के साथ वार्ड में नवनिर्मित सडकों पर लगे खम्भों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने, नागरिक सुविधाओं के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाये जाने, खराब लाइट को ठीक कराये जाने, रोडवेज स्थित भगत सिह पार्क का सुन्दरीकरण कराये जाने, जन्म-मृत्यु पंजीकरण का सरलीकरण किये, निर्माण एवं विकास संबंधी अनेक कार्यों को सदन द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।
बैठक में सभासद अमरावती देवी,राजन ठाकुर, रोली, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता,रवीन्द्र कुमार,मोहम्मद इदरीस, मुहम्मद अयूब, दिनेश गुप्ता,निर्मला देवी,मन्जू श्रीवास्तव, पंकज कुमार चौधरी,बैजन्ती सिंह,कृष्ण कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवास्तव, रुकईया खातून,प्रफुल्ल,परमेश्वर शुक्ला, शाहजहाँ, रमेश कुमार के साथ ही कर निर्धारण अधिकारी उदयभान, प्रभारी लेखाकार गणेश कुमार सिह, अर्चना कुमारी जलकल अभियन्ता, अर्पित निगम जे०ई०, अमित शुक्ला प्रकाश निरीक्षक, सदन लिपिक राजीव शंकर श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, शुभम यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!