कारगिल विजय दिवस कि 26वीं वर्ष गांठ पर विजय स्तंभ पर NCC द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया गया

बस्ती ,26 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- को बस्ती के शहीद स्मारक पर 47 UP बटालियन NCC ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह अनुशासन के साथ मनाई। जिसमे जिला कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद रहे। शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए 47 UP बटालियन NCC की तरफ से सूबेदार बशीर अहमद लोन ने पुष्प चक्र अर्पित किया साथ ही APN कॉलेज के ANO प्रोफेसर डॉ मेजर राजिंदर बौद्द, KIC के लेक्चरार ANO लेफ्टिनेंट जितेन्द्र कुमार शाही, GRS के लेक्चर लेफ्टिनेंट अरविंद, सूबेदार प्रेम सिंह , सूबेदार राजकुमार, BHM रमेश ,हवलदार सुमित , हवलदार ओम बहादुर, गर्ल्स कडिट इंस्ट्रक्टर सृष्टि पांडेय ने भी पुष्प चक्र कारगिल स्तंभ पर अर्पित किए और 80 से अधिक NCC कैडेट्स और 30 एक्स सर्विस मेन JCO और जवान उपस्थित रहे। NCC कैडेट्स ने कार्यक्रम में वीर शहीदों को सलामी के साथ विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने युद्ध स्मृतियों को सम्मानित करते हुए शहीदों को पुष्प और पुष्पचक्र अर्पित किये गए ।

मुख्य अतिथि के द्वारा वीरों की गाथाओं एवं प्रेरक भाषण ने सम्मिलित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। NCC प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य युवा वर्ग को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना से प्रेरित करना है, जिसका उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों को नेतृत्व और सेवा की ओर अग्रसरित करना है।
47 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स, आज गर्व से याद कर रहे हैं उन रणबांकुरों को, जिनकी वजह से हम आज आज़ाद हैं।”

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!