नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन

बस्ती ,31 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- हरैया नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को हरैया विकासखंड सभागार में जिला प्रशासन द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सीडीओ सार्थक अग्रवाल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंहऔर अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन करके उसका अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोग सम्मानित हो रहे हैं उसमें भी बड़ी संख्या में हमारी मातृशक्ति सम्मानित हो रही है, यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हमारी आशा और आंगनबाड़ी की बहनों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के लिए देश, प्रदेश का विकास सर्वोपरि है। आज हमारी सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है जिसका असर यह है कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि में परिवर्तन साफ दिख रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है योग्यता में आधार पर बिना भेदभाव के नौकरियां लगातार दी जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी है। सीडीओ ने कहा कि सरकार का इस सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को धरातल पर कार्य करने की जरूरत है। नागरिकों की सेवा हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री समूह सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश सिंह ने किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, उप कृषि निदेशक अशोक गौतम, डीसी एनआरएलएम आशा देवी, बीडीओ हर्रैया विनय द्विवेदी, बीडीओ कुदरहा आलोक कुमार पंकज, डॉ बी के शुक्ल, डॉ आर के सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुशवाहा, विजय आनंद, सीपी गौड़, सचिन राय, अर्जुन सिंह, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, संतोष कुमार शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, काशीराम वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!