बस्ती ,06 अगस्त : फ़्यूचर न्यूज :- चाट पकौड़े व होटलों,माल के सामने बेतरकीब वाहन खड़े रहते जाम की स्थिति बनी रहती है।
शहरों में अतिक्रमण को लेकर हमेशा चर्चा तो होती ही है और समय समय पर अभियान भी चलता रहता है लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले अपनी दुकानों के सामने अपने अपने वाहन तो खड़े करते ही हैं अपनी दुकानों के सामन भी सड़कों तक फैला देते हैं, ऊपर से बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहन आवागमन में बाधा बनते हैं।
इसको लेकर यातायात प्रभारी अवधेश त्रिपाठी समय समय पर अभियान चला कर लोगों को जागरूक भी करते रहते हैं।
इसी क्रम में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपनी पूरी टीम के साथ बड़े बन चौकी से लेकर पानी की टंकी फ़ौबारा चौराहे से कंपनी बाग तक होटलों एवं माल के सामने बेतरकीब खड़े वाहन को चेक कर चालान काटे एवं लोगों को जागरूक भी किया कि अपनी वाहन रोड से हटाकर सही स्थान पर खड़े करें जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। यातायात चेकिंग व्यवस्था में यातायात प्रभारी अवधेश त्रिपाठी के साथ यातायात उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, हरिकेश यादव, सूर्य नारायण, यातायात पुलिस का0 कृष्णा नंद पांडे, चंद्र जीत यादव, तवतेज आलम, होम गार्ड एवं पीआरडी के जवान शामिल रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
