लूट पाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का बस्ती पुलिस ने किया भंडा फोड़,06 अपराधी को किया गिरफ्तार

बस्ती, 09 अगस्त : फ़्यूचर न्यूज :- बस्ती पुलिस के खुलासे में अकेले यात्री को देखकर तथा उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर फिर मुंशी मारपीट करने वाले तथा उसके साथ लूटपाट कर उसे कहीं सुनसान स्थान पर छोड़ देने वाले गिरोह जो बिना नंबर की अर्टिगा कार से चलते थे उनको सर्विलांस तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
थाना छावनी पुलिस और सर्विलांस टीम बस्ती ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी जिलों में हुई चोरी व लूट की कई वारदातों का खुलासा कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में पुलिस ने 06 अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी और लूट के मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तारी 09 अगस्त की भोर लगभग 3:15 बजे थाना छावनी क्षेत्र के खतमसराय में की गई, जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप मौर्या, अजय कुमार, कृष्णा यादव, रिशु कुमार, हर्षित श्रीवास्तव और सौरभ शामिल हैं, जो सभी जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं। इनके पास से 12 मोबाइल फोन (जिनमें 8 चोरी/लूट के थे), 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 बिना नंबर की अर्टिगा कार, नकली पिस्टल, चाकू, डंडा, स्मार्ट वॉच, चांदी का सीकड़, नकदी ₹7,150 समेत कई सामान बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम देने और लूट के लिए नकली हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कबूल की।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीओ सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, सीओ ह्ररैया संजय सिंह और सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह की मौजूदगी में इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास कई जिलों में फैला है और इनके खिलाफ बस्ती, अयोध्या, गोंडा व बाराबंकी में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी और बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम की सराहना करते हुए उन्हें ₹25,000/ नगद इनाम देने की घोषणा की।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रात के समय कार या मोटरसाइकिल से घूमकर अकेले यात्रियों को निशाना बनाते, सुनसान जगह ले जाकर मारपीट और धमकी देकर नकदी, मोबाइल और सामान लूट लेते थे। कई मामलों में चोरी की मोटरसाइकिल का भी उपयोग किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके छिपाए गए चोरी के सामान को भी बरामद किया गया।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से चार जिलों में फैले लूट और चोरी के मामलों पर बड़ा असर पड़ेगा और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!