हर घर तिरंगा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने तिरंगा यात्रा निकली

बस्ती ,13 अगस्त : फ्यूचर न्यूज :- उ0प्र0 सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद बस्ती में परिवहन विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग तथा टैम्पो/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के सहयोग से आज 13 अगस्त को शास्त्री चैराहे से कम्पनी बाग चैराहे तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में टैम्पो एवं टैक्सी चालकों द्वारा अपने वाहन के साथ वाहनों में तिरंगा लगाकर प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं अन्य देश भक्ति के नारे लगाये गये। साथ ही आमजनमानस से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा लगाये जाने का अनुरोध किया गया एवं स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी गई।
उक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती, सुरेश कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती,
प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी बस्ती, श्रीमती सीमा गौतम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, अवधेश तिवारी, यातायात निरीक्षक बस्ती, परिवहन विभाग के स्टाफ एवं देवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष टैम्पो/टैक्सी यूनियन बस्ती तथा परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!