बस्ती ,15 अगस्त : फ़्यूचर न्यूज :- जनपद में 79वें स्वतंत्रता दिवस की चारों ओर धूम रही, पुलिस लाइन, मंडलायुक्त कार्यालय,जिलाधिकारी कार्यालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों में एवं सभी शिक्षा प्रतिष्ठानों में झंडा फहराकर 15 अगस्त को मनाया गया।
इसी क्रम में बस्ती राजन इंटर नेशनल एकेडमी पचपेड़ीया रोड पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जय चौबे बड़े ही सौहार्द पूर्वक झंडा फहराया और स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को संबोधित किया। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने राष्ट्रगान एवं लोक गीत, के माध्यम से बहुत भावविभोर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में आए बच्चे और गार्जियन भाव विभोर हो गए। सभी इन बच्चों के कार्यक्रम का उत्साह वर्धन किया। पूर्व विधायक जय चौबे ने मंच से देश की आजादी और बलिदान पर प्रकाश डाला। ऐसे मनमोहक बच्चों की छवि को प्रस्तुत करने में स्कूल के टीचरों का बहुत बड़ा योगदान रहा कि इन छोटे छोटे बच्चों को मंच पर ऐसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुति करने को तैयार किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के सभी टीचरों एवं समस्त को सहृदय धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन जीत यादव ने किया।
अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्य क्रम का समापन हुआ।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज
