जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, कुल 24 मामले में 03 का मौके पर निस्तारण

बस्ती ,18 अगस्त : फ्यूचर न्यूज :- सू0वि0, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील रूधौली में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकरगुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों से संबंधित मामलों को तत्परता से निस्तारण करायें।
उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 13, विकास 04, विद्युत 02, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य के 03 मामलें आये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. राजीव निगम, डीएफओ डा. शिरीन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, डीपीआरओ धनश्याम सागर, बीएसए अनूप तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!