सरस्वती विद्या मंदिर राम बाग के नए प्रस्तावित भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसहवां में भूमि पूजन कर किया

बस्ती ,09 सितम्बर : फ्यूचर न्यूज :- सू.वि., पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसहवां बस्ती के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हुआ।
मा. मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरस्वती विद्या मंदिर बसहवां बस्ती का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विद्यालय परिसर में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल के मंच पर मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती परिवार की ओर से मुख्यमंत्री जी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। मा. विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात शिशु शिक्षा समिति/प्रान्तीय मंत्री द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्या भारती शिक्षा समिति के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित सभी मा. जनप्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार के सभी आचार्यगण व छात्र-छात्राओं एवं बस्ती जनपद के महानुभाव, भाई एवं बहनों, महर्षि वशिष्ठ जी की पावनधरा पर कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि शिक्षा को एक नये रूप मे विकसित करने के लिए इस कार्य में जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
उन्होने बताया कि विद्या वह धन है, जो आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करती है। यह देश 1947 में स्वतंत्र हुआ, देश में 1947 में स्वतंत्र होने के बाद फिर से देश गुलाम न होने पाये, इन्ही विसंगतियों को दूर करने के लिए नानाजी देशमुख द्वारा गोरखपुर में सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना की गयी। भारत में 1000 शिक्षण संस्थाए सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षा देने का कार्य कर रही है। यह देश/विदेश के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होने आगे बताया कि देश में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नानाजी देशमुख ने भारत की संस्कृति बनाये रखने के लिए शिक्षण संस्थानों को कायम करने के लिए विशेष महत्व दिया। शिक्षण संस्थान सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। शिक्षा अपनी मातृभूमि के प्रति रक्षा करती है, पाठ्यक्रम सरकार तय करती है। भारत के नागरिको से सहयोग प्राप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर का निर्माण कराया गया, जिस समय सरस्वती विद्या मंदिर गोरखपुर का निर्माण हुआ, उस समय छात्रों की संख्या मात्र 05 थी। वर्तमान में 12000 छात्रों की संख्या सरस्वती विद्या मंदिर से शिक्षा प्राप्त कर रही है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से समृद्ध भारत का निर्माण किया गया है। देश के पैरामीटर विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण को रखकर विकास की परिकल्पना की जाती है, तभी देश हित में मार्ग प्रशस्त होता है। इस समय विद्या भारती शिक्षण संस्थान ऊचे पैमाने पर शिक्षा का स्तर बढाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत की योजना बनाने का कार्य किया गया है।

हमें अपने पूर्वजनों की विरासत को सुरक्षित रखना चाहिए। एक देश में दो विधान नही चलेंगे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा जैसे विकसित भारत का निर्माण हो रहा है वैसे ही विकसित बस्ती बननी चाहिए, विकसित गांव होने चाहिए, आज उत्तर प्रदेश टाप 2 में गिनती होती है, क्योंकि एक टीम वर्क काम कर रही है, साढ़े आठ वर्षों में साढ़े आठ लाख नौजवानों को रोजगार मिला है हर वर्गों को इसका लाभ मिला। जिन नौजवानों को प्रदेश के बाहर जाना पड़ता था, आज उन्हें उत्तर प्रदेश में रोजगार मिल रहा है, युवाओं को अपने जिले गांव में रोजगार मिल रहा है जिसमें बस्ती के लोग भी हैं। यही है विकसित उत्तर प्रदेश जहां हम लोग काम कर रहे हैं।

 मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि हमें अपने देश के सैनिको का सम्मान करना चाहिए। यह देश जब गुलाम हुआ था, तो देशवासी जाति व भाषा के नाम पर भेदभाव पूर्ण तरीके से आपस में लड़ते थे, तब भारत गुलाम हुआ था, ऐसा नही होना चाहिए। मा. मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग अच्छे कार्यो में करना चाहिए। इसका उपयोग गलत कार्यो में न किया जाय। आज का युग टेक्नालोजी का युग है। टेक्नालोजी में भारत देश ने नये-नये कीर्तिमान स्थापित किए गये है। शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नयी शिक्षा नीति को लागू कर महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।


   उन्होंने कहा  दो दिन पूर्व छः हजार नवजवानों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मेरे द्वारा लोक भवन में वितरित किया गया है। 
  पुलिस विभाग में 60244 नये पुलिस कार्मिको की भर्ती की गयी है, जो उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है। उत्तर प्रदेश में बाहरी निवेश हो रहा है, इससे 60 लाख नवजवानों द्वारा नौकरी पाकर कार्य कर रहे है। प्रदेश सरकार एक जनपद एक उत्पाद प्रोडेक्ट को विकसित करने का कार्य किया गया, इसके परिणाम अच्छे आ रहे है। हमारी सरकार बनने के बाद तीन वर्षो में पूर्वांचल में बरसात के दिनों में इन्सेफलाइटिस की बीमारी को पूर्ण रूप से कंट्रोल किया गया, इस समय नव शिशुओं की मृत्यु इस बीमारी से नही हो रही है। आज वो जन्मे बच्चे 8 साल के हो गए होंगे और सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में शिक्षा भी ग्रहण कर रहे होंगे।हम सभी लोगो को स्वच्छ भारत मिशन उन्मूलन पर मिलकर कार्य करने होंगे, तभी जाकर बीमारिया दूर होंगी और स्वास्थ्य ठीक रहेंगा। 
  मा. मुख्यमंत्री जी ने अन्त में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बसहवां के शिक्षण कार्य में सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा दूर दराज से आने वाले महानुभावों का भी आभार प्रकट किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति की ओर से आभार अभिवादन ज्ञापित किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन, सरस्वती गीत की प्रस्तुति की गयी। 
  इस अवसर पर गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी, प्रबंधक प्रो. डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष गोपाल गाडिया सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण  के अलावा भाजपा कार्यकत्री शालिनी मिश्रा, शिवांगी सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, सिद्धार्थ शंकर मिश्रा और भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!