2 अक्टूबर ;- बापूधाम मोतिहारी – बिहार
आज कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर आयोजित ” कायस्थ एकता दिवस ” मनाया गया ।
यह आयोजन मोतिहारी के होटल हैरिटेज के सभागार में आयोजित किया गया था । इस आयोजन में मुख्य अतिथि कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भईया ने कहा हमको गुदरी के लाल , जय जवान जय किसान का नारा बुलन्द करने वाले इस महामानव के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । कैसे प्रारम्भिक जीवन में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण वो देश के प्रधानमंत्री बने ।
आयोजन का सफल संचालन करते हुए अभिजीत सिन्हा ने कहा कि अगर लक्ष्य निर्धारित हो तो निरन्तर प्रयास से मंजिल स्वतः कदम चूमती है – यही सिखा गए आदरणीय लालबहादुर शास्त्री जी ।
आयोजन में मुख्य रूप से प्रह्लाद कुमार , राज कुमार , युग राज , संजय कुमार वर्मा , मनोज श्रीवास्तव ,अनिल कुमार , अरबिंद कुमार (सोना) , डॉ जगदीश कुमार ने भी अपने विचार रख्खे ।
मुख्यरूप से इस आयोजन में दयानन्द जी , रोहित कुमार , किशोर शेन , राजेश कुमार सत्यप्रकाश और विवेक पांडेय जी सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे ।


