बस्ती ,27 सितंबर : फ्यूचर न्यूज :- शहर को स्वच्छ और उजाला करने की अनेकों प्रयास जारी है, शहर में जगमगाते पोल अंधेरा को दूर कर रहीं हैं, दशहरा, दीपावली त्यौहार सामने है, जिसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा के साथ कम्पनी बाग से रोडवेज तक 130 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने को आगे बढ़ी जिसका उद्घाटन किया। नेहा वर्मा ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर शहर के अलावा गांव से भी लोग दुर्गा पूजा देखने आते हैं जिसके लिए उजाला का विशेष प्रबंध किया गया है, जिससे देवी भक्तों असुविधा न हो। नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ एवं व्यवस्थिति के लिए अनेक पहल व सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पहल किया जा रहा है। पालिका क्षेत्र और देवी प्रतिमाओं के निकट पाण्डालों में साफ सफाई का विशेष प्रबन्ध किया गया है। 130 पोल पर स्ट्रीट लाइट से शहर जगमग होगा और देवी भक्तों को पर्याप्त रोशनी मिलेगी।
स्ट्रीट लाइट के उदघाटन अवसर पर मुख्य रूप से सभासद सोनू पाण्डेय,राम स्नेही यादव, सर्वेश यादव विक्की, रमेश गुप्ता, इद्रीस, दिनेश गुप्ता, विकास सिंह, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा, राजन गुप्ता, चित्रांश क्लब के जिलाध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी के साथ ही अनेक सभासद, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
