47 यूपी बटालियन NCC ने कुआनो नदी पर सफाई अभियान चलाकर मनाया विश्व नदी दिवस,लोगों को नदी साफ करने को किया प्रेरित

बस्ती ,24 सितंबर : फ़्यूचर न्यूज :- 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के शिवहर्ष उपाध्यक्ष किसान इंटर कॉलेज बस्ती और APN पीजी कॉलेज बस्ती के कैडेट्स ने कुआनो नदी पर पहुंच कर नदी के तट बंध एवं जल को साफ करके विश्व नदी दिवस मनाया। एनसीसी कैडेट को किसान इंटर कॉलेज में 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने क्रेडिट को बतलाया की हर साल सितंबर माह में अंतिम सप्ताह में विश्व नदी दिवस मनाया जाता है यह कार्यक्रम दुनिया भर के नदी संरक्षण के लिए सार्वजनिक जागरूकता के लिए किया जाता है , जिसके तहत नदी एवं नदी के आस पास गंदगी न हो स्वच्छ जल हो, सफाई कार्य कर लोगो को इस माध्यम से प्रेरित किया गया कि लोग नदी संरक्षण में आगे आएं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को मनाने के लिए सबसे पहले कनाडा ई संरक्षण वादी मार्क एंजल ने की थी। लोगों में जागरूकता के लिए किसान कॉलेज से अमहट घाट तक जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली में कैडेट्स नारा लगाते हुए चल रहे थे कि एनसीसी ने ठाना है हर नदी को स्वच्छ बनाना है।
कुआनो नदी की घाट पर पहुंचकर एपीएन पीजी कॉलेज और किसान इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने कुआनो नदी के घाट की सफाई की और वहां पर APN पीजी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर डॉक्टर राजेंद्र बौद्ध ने विश्व नदी दिवस के महत्व के बारे में सभी कैडेटों को बताए और सभी ने वहां यह प्रतिज्ञा किया कि हम हमेशा नदियों को साफ करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाते रहेंगे और नदियों की सफाई के लिए कार्य करते रहेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवहर्ष उपाध्यक्ष किसान इंटर कॉलेज के सीनियर अंडर अफसर वैश्विक यादव विवेक गौड़ रोशन कनौजिया अभिषेक प्रजापति अंश सिंह शौर्य प्रताप सिं सिंह आनंद चांदनी यादव खुशी मौर्य गरिमा सुमन ममता यादव स्मिता राव प्रिंसी सिंह शुभी पांडे तन्वी सिंह मधु शर्मा लक्ष्मी सोनाली तथा अपने पीजी कॉलेज के सीनियर अंडर अफसर प्रशांत आस्था तमन्ना प्रांजल सहित 199 कैडेट्स इस कार्यक्रम में प्रतिभा किए।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!