कंपनी बाग पर खोया पाया कैंप के शिविर का उद्घाटन करते डीआईजी ने कहा हर त्यौहार को मिल जुल कर मनाएं

बस्ती, 05 अक्टूबर : फ़्यूचर न्यूज़ :- कम्पनीबाग के निकट समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में संचालित बिछडे़ मिले, खोया पाया माध्यम शिविर का उद्घाटन करते हुये डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा कि यह अच्छी पहल है। पर्व त्यौहार मिल जुलकर सौहार्द से मनाये। एसपी अभिनन्दन ने कहा कि दुर्गा पूजा मेले में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।

खोया पाया माध्यम शिविर से मेले में आये लोग अपने परिजनों, बच्चों को सहजता से प्राप्त कर सकेंगे। समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बस्ती में पूर्णिमा के दिन देवी प्रतिमाओं की विसर्जन की पुरानी परम्परा है, पर्व त्यौहारों को मिलजुलकर खुशियों के साथ मनायें। कहा कि जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर संचालन एक अच्छी पहल है।इससे मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाना आसान हो जाता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने कहा कि खोया पाया शिविर की जरूरत हमेशा बनी रहेगी।

पिछले 34 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर का अनवरत संचालन एक उपलब्धि है. बिछड़ों को मिलाना पुनीत कार्य है। शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि जितना संभव होगा चाहे जितनी कठिनाईयां आयें शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा। किसी के खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर खुशी मिलती है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सी.ए. अजित चौधरी, नवीन पाल, दुर्गेश मिश्र, दीनदयाल तिवारी, वृजेश मिश्र, जी.डी. मिश्र, भूपेन्द्र चौधरी, आलोक सिंह ‘अंशू’, महेन्द्र प्रताप चौधरी, श्रद्धेय पाल, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अभय नरायन गोस्वामी विजय प्रकाश गोस्वामी आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!