दीपावली त्यौहार के मद्देनजर आरटीओ ने मोटर ऑपरेटरों के साथ की बैठक

बस्ती, 16 अक्टूबर : फ़्यूचर न्यूज :- सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती में आज बस यूनियन के पदाधिकायिों के साथ बैठक करके आगामी दीपावली, भैया दूज तथा छठ पूजा आदि पर्व के दृष्टिगत यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के संबंध में निर्देश दिए गए। सभी यात्री बसों के फिटनेस, परमिट तथा अन्य सभी प्रपत्र वैध होने के उपरांत ही उनका संचालन किया जाए। चालक का व्यवहार यात्रियों के प्रति मधुर होना चाहिए। चालक व परिचालक शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। महिलाओ और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सीट उपलब्ध कराई जाए। यात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाये। यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना की जाए तथा निर्धारित गति सीमा की भीतर ही वाहन का संचालन किया जाए। प्रवर्तन अधिकारी के द्वारा आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट से आच्छादित बसों के परमिट शर्तों के उल्लंघन में जगह-जगह की फुटकर सवारियाॅ ढोते पाये जाने पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिष्चित की जाए। प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर सड़क पर अनधिकृत रूप से खड़ी किये गये वाहन जो यातायात में व्यवधान उत्पन्न करते हों, उनके विरूद्ध भी चालान की कार्यवाही की जाये।
उक्त के अतिरिक्त प्रमुख सचिव महोदय के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 16 किलोमीटर के राष्ट्रीयकृत भाग को सम्मिलित करते हुए पूर्व सृजित निजी बस मार्गों के विस्तारीकरण तथा नए मार्गों के सृजन के संबंध में भी वार्ता की गई तथा उनके द्वारा प्राप्त सुझावों को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के स्तर पर रूट सर्वे करने के लिए पत्र भी प्रेषित कर दिया गया है। मोटर ऑपरेटर अध्यक्ष गया पाल, चंद्र बिहारी लाल,केशव कुमार, के सी लाल, ए राय, राम सूरत, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!