बस्ती ,13 नवम्बर : फ्यूचर न्यूज :- एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती में नये निजी वाहनों के पंजीयन सीरीज UP 51BY हेतु फैन्सी नम्बरों की ऑनलाइन बुकिंग दिनांक 14.11.2025 को प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ होगी।
आरटीओ (प्रशासन) फरीदउद्दीन ने बताया कि उक्त सीरीज में फैन्सी नम्बर के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से फैन्सी नम्बर बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन नीलामी से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया परिवहन विभाग की बेवसाइट www.parivahan.gov.in/Fancy पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
