रंगों, गीतों और मुस्कुराहटों के बीच रोटरी क्लब रेणुकूट ने मनाया बाल दिवस, बच्चों को मिला प्रोत्साहन एवं उपहार

आयुष श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सोनभद्र

रेणुकूट (सोनभद्र) : जब हम बच्चों की मासूमियत, उनके सपनों और उज्ज्वल भविष्य के प्रति समर्पित होते हैं, तो इसे मनाने का सर्वोत्तम अवसर बाल दिवस होता है। यह दिन हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने बच्चों को “राष्ट्र का भविष्य” माना और उन्हें अपार स्नेह दिया। इसी कारण बच्चे उन्हें प्रेमपूर्वक चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे।


इसी भावना के साथ आज रो अर्चना राठौड़ के विशेष प्रयास से कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा बाल दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव रो अजीत अस्थाना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—
“बच्चे हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं, और उनका सर्वांगीण विकास ही वास्तविक राष्ट्र निर्माण का आधार है।”


“रोटरी क्लब रेणुकूट सदैव शिक्षा, संस्कार और सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करता रहेगा, ताकि हर बच्चा अपने सपनों की उड़ान भर सके।”

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जहाँ बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने “स्वच्छ भारत” और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषयों पर अपनी कल्पनाओं को रंगों से सजाया।

प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक गीत एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

रोटरी क्लब की ओर से सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री, चॉकलेट एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।

आज के इस सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा पांडेय, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा रोटरी क्लब रेणुकूट के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!