बस्ती ,01 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्रांक 31 दिसंबर 2025 के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जिलाधिकारी परिसर से सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने आम जनमानस से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की।प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चैराहों एवं स्थलों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। तत्पश्चात सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), यात्री/मालकर अधिकारी एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बस्ती द्वारा जनपद के प्रमुख चैराहे क्रमशः बडेवन चैराहा, पटेल चैराहा, पालीटेक्निक चैराहा, इत्यादि स्थानों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पैम्फ्लेट/लीफलेट का वितरण किया गया, जिसके अन्तर्गत चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगानेे, कामशर््िायल वाहन चालक कोहरे को देखते हुए अपनी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं फाग लाइट अवश्य लगाये जाने यथा यातायात संकेत एवं नियमों का पालन करें, सड़क को पैदल पार करते समय जेब्रा क्रासिंग का उपयोग करें, पैदल सड़क के बायीं तरफ से ही चलें, सड़क पार करने में बूढे़, बच्चों एवं विकलांगो की मदद करें, वाहन चलाने के पहले वाहन के ब्रेक एवं लाइटिंग सिस्टम की जाॅच अवश्य कर लें, अगले वाहन के पास देने पर ही ओवर टेक करें, वाहन के प्रदूषण की जाॅच समय पर अवश्य करायें, रात में डिपर का प्रयोग अवश्य करें, आगे खड़ी किसी भी वाहन को पार करने के पहले अपने वाहन की गति कम कर लें, मोड़ पर वाहन की गति धीमी कर लें, स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी अति धीमे निकाले, रेलवे क्रासिंग पर गाड़ी अति धीमी करलें, वाहन निर्धारित गति में ही चलायें, बसें व टेम्पो निर्धारित स्टापेज पर ही रोकें। वाहन में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगायें, वैध प्रपत्रों के साथ ही वाहन का संचालन करने के निर्देश दिये गये।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिपाल सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी, कीर्ति प्रकाश भारती सी0आर0ओ0, फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सुरेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्रीमती माला बाजपेई, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात अवधेश त्रिपाठी,, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी, आयुष भटनागर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0 परिवहन निगम, बस्ती, श्रीमती सीमा गौतम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती प्रमोद ओझा (राहवीर) तथा समस्त परिवहन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
