मंडलायुक्त के निर्देशन में टीबी मुक्त, सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान 24 मार्च तक संचालित

बस्ती ,15 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- सू.वि., मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह के निर्देशन में मण्डल को टीबी मुक्त बनाने के लिए 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान 24 मार्च 2025 तक संचालित है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अन्तर्गत मण्डल में कुल 57 मण्डल स्तरीय अधिकारियों द्वारा 114 निक्षय पोटली वितरित किया गया। इसमें जनपद बस्ती के 25 अधिकारियों द्वारा 50 पोटली, सिद्धार्थनगर के 14 अधिकारियों द्वारा 28 पोटली एवं संतकबीर नगर के 18 अधिकारियों द्वारा 36 पोटली है। पोषण पोटली में मुॅगफली, भूना चना, गुड, सत्तू, तिल या गजक, बोर्नबीटा उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि खासी, बुखार, रात में पसीना आना, मुॅह से खून आना, वजन कम होना, भूख ना लगना, गर्दन में गिल्टी/गॉठ, बाझपन आदि टीबी के मुख्य लक्षण है। उक्त लक्षण वाले व्यक्ति तत्काल स्क्रिनिंग/जॉच करायें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उक्त लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर स्क्रिनिंग करायी जा रही है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!