सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने दुर्घटना रोकने को गन्ना लदे ट्रैकर ट्राली पर लगाया रिफ्लेक्टिव टेप

बस्ती, 17 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में हादसे रोकने के लिए कई बड़े निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए सभी जनपद में सख्त कदम उठाने के लिए कवायद शुरू की, दो पहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट/ सीट बेल्ट पर भी सख्त आदेश जारी है।इसी कड़ी में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज 17 जनवरी को मुण्डेरवॉ चीनी मिल के पास गुजरने वाली गन्ना लदी वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप मुण्डेरवॉ चीनी मिल के प्रबन्धक महेन्द्र श्रीवास्तव के सहयोग से लगाया गया, एवं शहर के प्रमुख चौराहों पर बिना हेलमेट व सीटबेल्ट वाहन का संचालन करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन का संचालन न करें, साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैम्फ्लेट/लीफलेट वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महेन्द्र श्रीवास्तव प्रबन्धक, मुण्डेरवॉ चीनी मिल बस्ती, पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बस्ती, तथा परिवहन विभाग व मुण्डेरवॉ चीनी मिल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!