बस्ती ,20 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- थाना पुरानी बस्ती, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर थाना क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के उपरांत गुमशुदा अथवा बरामद व्यक्ति राजकुमार चौधरी पुत्र रामनारायण उम्र 32 वर्ष के गायब होने के संबंध में दर्ज गुमशुदगी से संबंधित गुमशुदा व्यक्ति को जनपद मथुरा से बरामदगी कर पूछताछ एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के क्रम में ज्ञात हुआ कि वह बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब-50,00,000 (पच्चास लाख) लेकर ट्रेडिंग में लगाया था जिसमें उसे लॉस हो गया था जोकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की माँग की जाने पर वह स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाकर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, पर्स सड़क के किनारे बायें ओर फेकने के बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर पहुंच कर वहाँ से ट्रेन पकड़कर जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया था।
थाना पुरानी बस्ती जानपद बस्ती पर पैसों के लेन-देन के संबंध में उमेश कुमार निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी ग्राम छितौनी पोस्ट संडा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा बनाम उक्त बरामद व्यक्ति राजकुमार चौधरी पुत्र रामनारायण पंजीकृत कर जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
बताते चले थाना पुरानी बस्ती रामनारायण पुत्र हरीराम चौधरी निवासी ग्राम उदयपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया कि मेरा बेटा राजकुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष घर से बस्ती आया था जोकि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद से घर नहीं पहुंचा जिसके संबंध में थाना पुरानी बस्ती पर गुमशुदगी दर्ज कर थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व सर्विलान्स सेल टीम बस्ती द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी हेतु किये जा रहे जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के क्रम में NH-28 के किनारे सबदेईया कला के पास गुमशुदा राजकुमार की एक अदद मोटर साइकिल गाड़ी नंबर-UP-51-BR-7115, एक काला बैग व एक पर्स बरामद हुआ जिस पर गुमशुदा व्यक्ति के परिजन एवं उनके मिलने-जुलने वालों ने राजकुमार चौधरी की अपहरण करने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन आदि किये जाने के संबंध में उच्चाधिकारीगण को ज्ञापन दिया जा रहा था कि गुमशुदा व्यक्ति राजकुमार चौधरी को जनपद मथुरा से सकुशल बरामद कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गुमशुदा की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 चन्द्रकान्त पाण्डेय मय टीम, प्रभारी सर्विलान्स सेल शशिकान्त मय टीम, वरि0 उ0नि0 एखलाक अहमद थाना पुरानी बस्ती, का0 कृष्ण मोहन यादव, का0 मनोज यादव, का0 लिखित राजभर, म0का0 सोनी जायसवाल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती रहे शामिल।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
