नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा का सपथ ग्रहण समारोह परिवहन विभाग ने जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किया

बस्ती,,23 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जीआईसी के प्रांगण में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा का सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें, उर्मिला एजुकेशन एकेडमी, सावित्री विद्या विहार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, पांडेय स्कूल, सक्सेरिया इंटर कॉलेज, यूनिक साइंस, किसान इंटर कॉलेज, मिलाकर 3500 छात्र/ छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया। उक्त कार्यक्रम में मुख अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन,एवं अपर जिलाधिकारी, प्रतिपाल सिंह चौहान उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एआरटीओ पंकज सिंह ने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि 4 लाख 61 हजार के आस पास सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, आंकड़े के मुताबिक 1264 दुर्घटनाएं एक दिन में होती हैं, हर मिनट में एक दुर्घटना हो रही हैं, पूरे भारत वर्ष में। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम एजुकेशन के माध्यम से बच्चों के गार्जियन के द्वारा सड़कों पर जाकर जो हेलमेट सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं उन्हें जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में जाकर बच्चों के माध्यम से रोडसेफ्टी के बारे में सपथ ग्रहण करा रहे हैं कि घर पर अपने पैरेंट्स को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने को समझा सके।

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित यातायात कार्यक्रम हो रहा है, जो मानव श्रृंखला के माध्यम से संदेश देना है, कि मुख्य रूप से यातायात को बहुत सावधानी से देखने चाहिए, मुख्य रूप से जो नशे की हालत शराब पीकर गाड़ी चलाई जाती है उसे रोकना है, साथ साथ यातायात सुरक्षा स्वयं करने एवं दूसरों से करवाने की चेतना जागृति करने की है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा लोगों में प्रॉपर ट्रैफिक सेंस की जागरूकता करने से ज्यादा आसान हो जाती है। ट्रैफिक लाइट की बहुत ही अहम भूमिका है। मानव श्रृंखला एवं बच्चों के माध्यम से जागरूकता की जा रही है, और पुलिस विभाग के लोगों को थानों से और ट्रैफिक को भी लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है, और सभी विभागों से समन्वित करके इसमें अच्छी कारवाही आगे कराई जाएगी।

संभागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन ने कहा कि जो नारा था तुम हमे खून दो हम तुम्हे आजादी दूंगा, अब भारत आजाद है खून देने की जरूरत नहीं है, सड़क पर लोग खून बहा रहे हैं, बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसे रोकने की जरूरत है। हम सभी सपथ लेंगे कि यातायात नियमो का पालन करेंगे सड़कों पर अपना खून नहीं बहाएंगे, ये हमारा जो जीवन है इसे हम राष्ट्र निर्माण के लिए अर्पित करेंगे, देश को हम आगे बढ़ाने में लगा देंगे।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह परिवहन विभाग की तरफ से प्रदान किया गया।
यातायात कार्यक्रम की सकुशल संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)रविकांत शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता संजीव, शांडिल्य चौधरी प्रधानाचार्य जीजीआईसी, कुलदीप सिंह, जितेंद्र शाही,संभागीय निरीक्षक,संजय कुमार दास, परिवहन स्टॉफ मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!