सड़क सुरक्षा अभियान का हुआ समापन,18 वर्ष से कम आयु एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस न चलाएं वाहन

बस्ती , 31 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- सड़क सुरक्षा पूरे माह परिवहन विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में 31 जनवरी को समापन हुआ। आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे सड़क सुरक्षा माह का समापन जनपद के मां गायत्री इण्टर कालेज कप्तानगंज, बस्ती के प्रांगण में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। विद्यालय की छात्रा कु0 आंचल मिश्रा, कु0 प्रतिभा, कु0 मानसी और कु0 शालिनी की टीम ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रविकांत शुक्ला, विशिष्ट अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह, सागर सेवा ट्रस्ट कप्तानगंज, बस्ती के अध्यक्ष प्रमोद ओझा और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों यथा गति सीमा से अधिक वाहन न चलाने इस बारे में टोके और परिवार का कोई भी सदस्य दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चालक को बिना सीटबेल्ट लगाये वाहन न चलाने के लिए उन्हें टोके। कॉमर्शियल वाहन चालक को कोहरे को देखते हुए अपनी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं फॉग लाइट का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए कहा गया कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन कैसे करें। अगर विद्यालय आ रहे हैं तो चौराहे को कैसे पार करें। अपने परिवार के लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक करें। देश और प्रदेश में पिछले दिनों हुए सड़क हादसे के रिकॉर्ड को बच्चों के बीच साझा करते हुए कहा कि सड़क हादसों की जो स्थिति है वह बेहद चिंताजनक है साथ ही बच्चों के साथ संवाद भी किया जिसमें विद्यालय के दो बच्चों ने रोड सेफ्टी के बारे में हेलमेट का प्रयोग करने और सीट बेल्ट का उपयोग करने से क्या फायदे हो सकते हैं इस बारे में बेहतर जवाब दिया। सड़क पर गाड़ियों से चलते समय क्या करें एवं क्या न करें इस बारे में विस्तार से बताते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री उपेंद्र मिश्रा द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। श्री मिश्र ने कहा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं। ऐसा न करने पर वह खुद के साथ अपने परिवार के लोगों को भी परेशानी में डाल देते हैं। छोटी छोटी गलतियों को इग्नोर ना करें। क्योंकि उनके ऊपर देश का भविष्य है। सागर सेवा ट्रस्ट कप्तानगंज, बस्ती के अध्यक्ष श्री प्रमोद ओझा ने कहा कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंताजनक है और सबसे अधिक सड़क हादसों में आज के समय में काल के गाल में युवा ही हुए हैं। सड़क हादसों को कम करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वह अपने परिवार के लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं, विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के स्लोगन और रंगोली प्रतियोगिता को भी अतिथियों ने सराहा। रोड सेफ्टी संवाद में बेहतर जवाब देने पर विद्यालय के छात्र गौतम निषाद और छात्रा कुमारी आंचल मिश्रा को नगद पुरस्कार भी दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ मिश्र ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद मिश्रा द्वारा
मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र भेंट किया गया ।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!