डा0 वी के वर्मा को इंडोनेशिया में दैनिक जागरण अचीवर्स अवॉर्ड से किया गया सम्मानित, कहा ये जिले का है सम्मान

बस्ती, 05 फरवरी : फ्यूचर न्यूज :- जनपद के प्रख्यात चिकित्सक एवं जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सेवा तो करते ही रहते हैं, सरकारी हॉस्पिटल में रहकर, उसके पश्चात अपने क्लिनिक पर भी जन सहयोग में लगे रहते हैं, समाज में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। जिन्हें इण्डोनेशिया के बाली शहर में दैनिक जागरण अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. वर्मा को यह अवार्ड शिक्षा, चिकित्सा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये दिया गया। बाली इण्डोनेशिया का एक द्वीप प्रान्त है।

दैनिक जागरण अचीवर्स अवार्ड के लिये भारत से कुल 43 नामचीन लोगों को चयनित किया गया था। सम्मान पाकर लौटे डा. वी.के. वर्मा ने कहा ये खास सम्मान पाकर अभिभूत हूं। यह केवल हमारा नही वरन बस्ती जनपद का सम्मान है। ऐसे अवार्ड व्यक्तित्व में और ज्यादा निखार लाते हुये जीवन में और बेहतर योगदान देने हेतृ प्रेरित करते हैं। डा. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, अशोक श्रीवास्तव, आनंद राजपाल, महेन्द्र तिवारी, दिनेश पाण्डेय, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, मयंक श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने बधाइयां व शुभकामनायें दिया है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!