बिना हेल्मेट पेट्रोल न देने का निर्देश,”नो हेलमेट नो फ्यूल”को लेकर पुलिस और परिवहन के अधिकारी सतर्क,पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती ,05 फरवरी : फ़्यूचर न्यूज : – शासन के द्वारा सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु “नो हेलमेट, नो फ्यूल“ रणनीति दिनॉक 26 जनवरी से प्रदेश में लागू किया गया है। उक्त रणनीति के सफल क्रियान्वयन हेतु आज दिनॉक 05 फरवरी को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती पंकज सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात बस्ती शांतिभूषण पाण्डेय द्वारा जनपद में संचालित पेट्रोल पम्पों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि अधिकांश पेट्रोल पम्प द्वारा बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिये जा रहे हैं साथ ही वहॉ उपस्थित आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बिना हेलमेट वाहन का संचालन न करने की अपील की गई।

जिन पेट्रोल पम्पों द्वारा उक्त रणनीति पर अमल न करते हुए पाया गया उन पेट्रोल पम्प मालिकों को यह निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट के कोई भी दोपहिया वाहन चालक को आपके प्रतिष्ठान से कदापि पेट्रोल न दिया जाय।

इस प्रकार सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को यह निर्देश दिये गये कि यदि दोपहिया वाहन चालक द्वारा बिना हेलमेट लगाये पेट्रोल भराने के सम्बन्ध में आपसे वाद विवाद किया जाता है तो आपके पेट्रोल पम्प पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का साक्ष्य जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायें जिससे सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!