बस्ती ,08 अप्रैल : फ्यूचर न्यूज : परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा सयुक्त अभियान मके तहत लगातार 01अप्रैल से चलाया जा रहा है, परिवहन विभाग बस्ती उन पर कार्यवाही करने के अलावा चालक एवं टैंपो मालिकों को हिदायत देकर उन्हें जागरूक भी कर रहा कि अपने चालक का ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन के समस्त कागजात दुरुस्त करने के पश्चात ही सड़क पर वाहन चलाएं। अन्यथा वाहन को सीज किया जाएगा।
उक्त अभियान के दृष्टिगत दिनांक 07 अप्रैल को अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) उ0प्र0, संजय सिंह द्वारा बस्ती के कप्तानगंज थाने के आस-पास संचालित ई-रिक्शा के विरूद्ध यात्रीकर अधिकारी, बस्ती के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी, जिसमें 05 ई-रिक्शा (यात्री) निरूद्ध करने के साथ ही 20 ई-रिक्शा का भी चालान किया गया। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) द्वारा अभियान के दृष्टिगत किये जा रहे प्रवर्तन कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं अभियान को इसी निरन्तरता के साथ बढ़ाये जाने के कड़े निर्देश दिये । सुनील दत्त वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुख्यालय लखनऊ भी अभियान के दौरान मौजूद रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
