समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी एवं उनके प्रतिनिधि ने रुद्धौली थाना को भेंट किया प्रोजेक्टर कैमरा, नाका बंदी योजना तहत हो रहा कार्य – थाना प्रभारी रुद्धौली

बस्ती ,11 अप्रैल : फ्यूचर न्यूज : यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने 10 दिसंबर को कहा था कि जल्द ही प्रदेश में हर जिले की नाकाबंदी की योजना लागू की जाएगी। अभी जिलों की सीमाओं को सील करने जैसी व्यवस्था उतनी मजबूती से नहीं है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में नाकाबंदी की योजना बनाने के निर्देश दिए थे। ताकि कोई सनसनीखेज वारदात होने पर तत्काल जिला,रेंज और जोन की सीमाओं को सील करके गहनता से चेकिंग की जा सके। इसमें हॉटस्पॉट्स और थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती निकास व प्रवेश मार्गों को चिह्नित कर शामिल किया जाए। इनका निर्धारण इस तरह हो कि नाकाबंदी योजना लागू करने के बाद त्रिस्तरीय चेकिंग सिस्टम शुरू हो सके।
डीजीपी ने इस बाबत सभी पुलिस कमिश्नर,एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश जारी किया गया था। इसमें कहा गया है कि योजना के तहत चिह्नित सभी जगहों व हॉटस्पॉट्स पर अल्प सूचना पर चेकिंग शुरू कराने के लिए सभी संसाधन पहले से ही लगा दिए जाएं। पुलिस बैरियर, पुलिस बूथ, सूचना बोर्ड आदि को ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत कवर करते हुए अधिकाधिक सीसीटीवी (नाइट विजन कैमरों सहित) भी लगाया जाए।
योजना में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारी, बीट की महिला कर्मी, यूपी 112 व अन्य बलों को शामिल किया जाए। ऐसे मार्गों को अवश्य चिह्नित किया जाएं जो सुनसान हैं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिले में कौन-कौन से नए मार्ग बने हैं। योजना लागू करने से पहले यह ध्यान रखा जाए कि इससे कहीं भी यातायात बाधित न हो। इसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाए। इस बारे में जिले के कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया सेल तथा अभिसूचना तंत्र को भी ब्रीफ किया जाए, जिससे कोई अफवाह प्रसारित न होने पाए।

इसी क्रम में बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ग्राम पिपरपातिया थाना रूधौली जनपद बस्ती के सहयोग से उनके प्रतिनिधि गिरिजाशंकर गौड़ द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे को चार कैमरा,एक प्रोजेक्टर,हार्ड डिस्क सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाया।
प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे ने बताया कि डीजीपी महोदय के आदेश क्रम में रुधौली थाना के बाहर नाकाबंदी योजना के तहत बैरिकेडिंग, नाकाबंदी हेतु ड्रम, बालू भरे टीले आदि को बनवाकर गौ तस्कर, व अन्य अपराधियों को रोकने हेतु कार्य कराया जा रहा है।
समाज से मनोज कुमार चौधरी के प्रतिनिधि गिरजा शंकर गौड़ ने बताया कि नगर पंचायत रुधौली सहित अन्य जगहों पर कैमरा,सोलरलाइट, प्रोजेक्टर थाना परिसर का सुंदरीकरण,जरूरतमंदों की आर्थिक व शारीरिक मदद किया जा रहा है।

रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!