शिक्षा के बाजारीकरण का कांग्रेस ने किया विरोध, फीस, संसाधन के लिए नियमावली बनाए सरकार -विश्वनाथ चौधरी

बस्ती , 11 अप्रैल : फ्यूचर न्यूज :- प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुये राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी को तत्काल रोके जाय, फीस बृद्धि, किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिए न्यायोचित नियमावली बनवायी जाय।
ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि अभिभावकों को बेहतर शिक्षा के झूठे सपने दिखाकर फीस, कापी किताब आदि के नाम पर सुनियोजित ठगी की जा रही है। इससे अभिभावक त्रस्त होकर ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में पूरी तरह से नाकाम है। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में शिक्षा का बाजारीकरण कर रही है। यह स्थितियां खतरनाक है। सरकार ने स्पष्ट नियमावली न बनाया तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आन्दोलन तेज करेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से साधू शरण आर्य, अनिल भारती , बाबूराम सिंह, अमित सिंह, डॉ दीपेंद्र सिंह, वाहिद अली सिद्दीकी, गिरजेश पाल, राजबहादुर निषाद, अवधेश सिंह, प्रताप नारायण मिश्र, अमरदेव, शौकत अली, अमर बहादुर शुक्ला, शेर मोहम्मद, मंजू पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, राजन, अलीम अख्तर, शिव नारायण पाण्डेय, लालजीत पहलवान, गुड्डू सोनकर, मदन लाल, प्रमोद कुमार द्विवेदी, मो. अकरम, अब्दुल रऊफ, आनन्द निषाद, सद्दाम हुसैन, राम बचन भारती, राहुल चौधरी, सोमनाथ, इम्तियाज अहमद, शकुन्तला देवी,नीलम विश्वकर्मा के साथ ही कांग्रेस के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!