व्यापारी महाकुंभ में एकजुटता की ताकत दिखाएंगे व्यापारी, नई कार्यकारिणी लेगी शपथ

बस्ती, 11 अप्रैल : फ़्यूचर न्यूज : बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल 14 अप्रैल को शाम 5.00 बजे ‘‘व्यापारी महाकुंभ’’ का आयोजन कर रहा है। इसमें बस्ती शहर के अलावा जनपद के विभिन्न कस्बों के व्यापारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। यह जानकारी प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन आनंद राजपाल ने प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता मे दी।

उन्होने कहा विगत 21 वर्षों से हमारे और सूर्यकुमार शुक्ल के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों के मुद्दे उठाये जा रहे हैं। अनेकों मामले में न्याय मिला है और शासन प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा है। काफी समय से महसूस किया जा रहा था कि अब संगठन की बागडोर युवा हाथों में दी जाये। इसी दिशा में प्रयास करते हुये नई कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है जो व्यापारी महाकुंभ में शपथ लेगी। आनंद राजपाल ने कहा इस आयोजन में राज्यसभा सदस्य, डा. राधामोहनदास अग्रवाल, भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, देवेश रस्तोगी, सुनील पाण्डेय आदि का आगमन हो रहा है।

व्यापारी महाकुंभ में व्यापारी आयोग के गठन तथा वस्तु एवं सेवा कर दाताओं के स्वास्थ्य बीमे की मांग प्रमुखता से उठेगी। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संयोजक सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा कि जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त, महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव, प्रभात सोनी, धर्मेन्द्र चौरसिया, डब्बू श्रीवास्तव, एसएन गुप्ता, सतीश सोनकर आदि व्यापारी महाकुंभ को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से जुटे हैं। जिले के विभिन्न कस्बों के व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। श्री शुक्ल ने कहा इसमे दो हजार से ज्यादा व्यापारी शामिल होंगे। महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि अयोजन को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह है। निश्चित रूप से आयोजन के माध्यम से व्यापारियों की एकजुटता दिखाई देगी।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!