कमिश्नर एवं डी एम ने ग्रामीण में पेय जल योजना का किया औचक निरीक्षण , वृक्षारोपण का कार्य कर रहे मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी भी की चेक

बस्ती ,08 मई : फ़्यूचर न्यूज :- सू.वि., मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के विकास खण्ड कुदरहा में स्थित लालगंज ग्राम पंचायत पेयजल योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि परियोजना वर्ष 2019-20 में स्वीकृत की गयी थी तथा परियोजना का कार्य पूर्ण है व सड़क रेस्टोरेशन का कार्य किया गया है। पानी टंकी के समीप लगे दो नलों को चेक किया गया, जिसमें पानी आ रहा है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित गामीणों द्वारा भी बताया गया कि नल से बराबर पानी आता है। कोई समस्या नहीं है।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने देखा कि कुआनों नदी के बगल वृक्षारोपण हेतु गड्‌ढे की खुदाई की जा रही है। मौके पर उपस्थित प्रधान द्वारा बताया गया कि कुल 400 गड्ढे खोदे जायेंगे। मजदूरो की ऑनलाइन उपस्थिति के बारे में पूछने पर बताया गया कि अभी ऑनलाइन उपस्थित दर्ज नहीं की जा रही है। कल से मनरेगा पोर्टल पर श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड की जायेगी। वृक्षारोपण कार्य पूर्ण होने वाला है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए कार्य सुबह एवं शाम के समय करवाने का प्रयास किया जाए तथा कार्य वन विभाग के मानक अनुसार ही पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!