डॉन वास्को स्कूल के टापर छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का मान, प्रबंधक ने कहा गर्व का हैं पल

बस्ती, 14 मई : फ्यूचर न्यूज :- सीबीएसई ने हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षाओ के परिणाम घोषित कर दिए, डॉन वास्को स्कूल के टॉपर छात्रों ने स्कूल के प्रबंधक एवं टीचर्स को बोला थैंक्स।
स्कूल के प्रबंधक राजेश मिश्रा अपने छात्रों एवं टीचरों पर गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा मेहनत, लगन और आत्मविश्वास जब एक साथ चलते हैं, तो सफलता खुद रास्ता बना लेती है।
इस साल हमारे विद्यालय Dawn Vasco School के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है।
कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है, जो पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
हमारे टॉपर्स ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर नई ऊँचाइयों को छुआ है।
स्कूल के टापर विकास चौधरी, तनु पाल, अरशद जमाल ने अपने विद्यालय परिवार की भूमिका को अहम बताया।
इंटर मीडिएट छात्र फातिमा खातून 80.6%, सानिया राशिद 78%, अंशुल श्रीवास्तव 75%, ऋषभ मिश्रा 72%, नईमा रहमान 69%पाकर खुशी जाहिर की। वहीं हाई स्कूल के छात्र निष्ठा उपाध्याय, भक्ति शुक्ला,आराध्या पाण्डे, श्रद्धा शुक्ला, शिवांगी यादव, आइमा खातून, अवंतिका सिंह, इंदु शेखर पाण्डे, श्रुति पाण्डे आदि तमाम बच्चों ने अधिकतम अंक पाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय प्रबंधक राजेश मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने कहा हमारे विद्यालय के बच्चों का समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
शिक्षा की उड़ान अभी बाकी है, यह तो बस शुरुआत है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी टीचर सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!