नशा मुक्त भारत पर एनसीसी ने की पहल,आयोजित किया सेमिनार

बस्ती , 14 मई : फ्यूचर न्यूज :- 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के शिवहर्ष उपाध्यक्ष किसान इण्टर कॉलेज बस्ती में लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत पर एक सेमिनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में A.P.N P.G कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अभय प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे। तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह जी और मुख्य वक्ता के रूप में एनसीसी ऑफिसर मेजर राजेंद्र बौद्ध जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी कैडेट कोमल और गरिमा ने मुख्य अतिथि को सैल्यूट करके स्वागत किया और कार्यक्रम स्थल तक लाए
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि A.P.N कॉलेज के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती मां को पुष्प अर्पित करके प्रारंभ किया
इसके बाद किसान कॉलेज के दो कैडेट अर्चना और बबीता द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके बाद एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने मुख्य अतिथि A.P.N कॉलेज के प्राचार्य ओर एनसीसी ऑफिसर मेजर राजेंद्र बौद्ध और किसान कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह का स्वागत करते हुए लेफ्टिनेंट शाही ने कहा कि ये हमारे एनसीसी कैडेटों का स्वभाग्य है इतने बड़े शिक्षाविद हमारे इस सेमीनार में उपस्थित हैं ।
निश्चित रूप से हमारे कैडेट्स इनके विचारों को सुनेंगे और आत्मसात करेंगे तथा हमेशा नशा से दूर रह करके अपना ओर हमारे देश का निर्माण करेंगे ।
इसी क्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य ने नशा से दूर रहने के लिए कैडेटों को प्रेरित किया और बतलाया कि नशा मानव को संपूर्ण रूप से नष्ट कर देता है इसके परिपेक्ष में मिस्टर सिंह ने कई उदाहरण दे करके कैडेटों को समझाया इसी क्रम में मुख्य वक्ता एनसीसी ऑफिसर मेजर ड्रा राजेंद्र बौद्ध जी ने कैडेटों से कहा कि आप समाज का एक आइना है अतः आपको नशा से दूर रहना चाहिए और दूसरे को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि नशा मानव के विनाश का कारण है इस परिपेक्ष में उन्होंने कैडेटों को एक सत्य घटना पर आधारित कहानी सुनाई ।
इस कार्यक्रम में पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान समाज शास्त्री A.P.N P.G कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अभय प्रताप सिंह जी ने कैडेटों से कहा कि आज कल के युवा कब नशा में लिप्त हो जाते हैं उनको स्वयं पता नहीं चलता है अतः युवाओं को हमेशा सजक रहना चाहिए क्योंकि गलत मित्रता और गलत संगत भी नशा की तरफ ले जाता है और उन्होंने बताया कि आजकल आप अगर महानगरों में जाएं तो कही न कही नशा का व्यापार होता रहता है और व्यापार में लिप्त युवा आपसे मित्रता करके आपको नशा के दलदल में लेकर चले जाते है जहां से निकलना बहुत ही मुश्किल होता है इसमें कही न कही एकल परिवार का होना भी जिम्मेदार है क्योंकि पहले संजयुत परिवार में एक बच्चे को देखने के लिए या उसके क्रिया कलापों को देखने के लिए बहुत सारे सदस्य होते थे जिसके कारण बच्चों के भटकने का अवसर बहुत कम होता था ऐसे परिपेक्ष में एनसीसी कैडेटों की जिम्मेदारी ओर बढ़ जाती है कि वे स्वयं नशा से दूर रहें और दूसरे युवाओं को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहें क्योंकि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं नष्ट करता बल्कि उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देता है ।
इस कार्यक्रम में किसान इण्टर कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम आनन्द,अंडर ऑफिसर अरमान शुक्ला , कैडेट अवनीश यादव , विवेक गौर , ऐश्विक राज यादव , शौर्य प्रताप सिंह , अभिषेक प्रजापति , रोशन कन्नौजिया , सीनियर अंडर ऑफिसर प्रांजल कसौधन, आकांक्षा चौधरी , नंदनी गुप्ता , सेजल, खुशी मौर्य , श्रेया पाण्डेय , अस्मिता राव , अंजनी , ममता यादव , A.P.N कॉलेज के अंडर ऑफिसर तमन्ना सहित 97 कैडेट्स इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!