बस्ती में पहली बार शुरू हुआ पेन क्लिनिक, इंजेक्शन थेरेपी से होगा असाध्य दर्द का इलाज – डा0 डीके गुप्ता

बस्ती , 15 जून : फ्यूचर न्यूज :- बगैर सर्जरी के असहनीय दर्द से अब बड़ी आसानी से छुटकारा मिलेगा। इसकी जानकारी पचपेड़िया रोड स्थित ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सीनियर आर्थी सर्जन डा. डी.के. गुप्ता ने कही। वे ‘‘पेन क्लिनिक’’ के शुभररम्भ के अवसर पर हॉस्पिटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
डा. गुप्ता ने कहा अब लोगों को असहनीय दर्द से बगैर सर्जरी के मुक्ति मिलेगी। इसकी प्रक्रिया बेहद सरल और सस्ती है। इस प्रक्रिया से इलाज कराने वालों को कैंसर से होने वाले दर्द, फ्रोजन सोल्डर, कमर दर्द, गठिया के दर्द, सायटिका, नसों के दर्द से मुक्ति मिलेगी और वे बगैर तनाव व दर्द के सुखी जीवन जी सकेंगे। डा. गुप्ता ने कहा चिकित्सा की ये बिधा खास तौर से ऐसे लोगों के लिये वरान साबित होगी जो परिस्थितिवश सर्जरी कराने की स्थिति में नही हैं। इस बिधा में आर्म मशीन, अल्ट्रासाउण्ड मशीन, रेडियो फ्रिक्वेंसी मशीन, पीआरपी मशीन तथा ओजोन थेरेपी द्वारा दर्द वाली नसों का उपचार किया जायेगा। इंजकेषन थेरेपी के जरिये दर्द वाली नसों को ब्लाक करके असहनीय दर्द का इलाज किया जायेगा।
डा. निधि गुप्ता ने कहा आजकल लोग भागमभाग वाली जिंदगी जी रहे हैं। व्यक्ति तनाव झेल रहा है, समाज का, परिवार का, आर्थिक परेशानियों का, असफलता और बेरोजगारी का। समय से पहले लोग बीमार हो रहे हैं और असहनीय दर्द सहन कर रहे हैं। सर्जरी चिकित्सा की ऐसी बिधा है जिसके लिये आम तौर पर व्यक्ति तैयार नही होता। कभी परिस्थितियों के कारण तो कभी शारीरिक अक्षमता के कारण। ऐसे में पेन क्लीनिक न केवल बस्ती वासियों के लिये बल्कि पूर्वांचल के लिये किसी वरदान से कम नही होगा।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!