बस्ती ,15 जून : फ़्यूचर न्यूज :- बस्ती जिले के थाना पैकोलिया क्षेत्र के जीतीपुर लालापुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें नाबालिग परी श्रीवास्तव की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हमले में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
वहां स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पैकोलिया थाना पुलिस की लापरवाही और एक पक्ष विशेष को संरक्षण देने की वजह से यह हिंसक घटना हुई। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद कई दिनों से चला आ रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जीतीपुर गांव के पास परसा-परशुरामपुर मार्ग को जाम कर दिया और थानेदार धर्मेन्द्र यादव पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष लापरवाह न होते तो घटना न घटती और एक मासूम की जान न जाती।
मौके पर CO हरैया समेत कई थाना क्षेत्रों की फोर्स पहुंच गई और जाम हटवाने का प्रयास जारी किया ।शनिवार को हर्रैया थाने पर भी इसी मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था। उसी समय पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ होता तो आज ये बड़ी घटना न घटती। प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जनता का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
