बस्ती,जिलाधिकारी ने हर्रैया के अंतर्गत निर्मित तटबंध का आकस्मिक किया निरीक्षण

बस्ती ,17 जून : फ़्यूचर न्यूज :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने तहसील हर्रैया के अन्तर्गत घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित तटबंध लोलपुर-विक्रमजोत एवं विक्रमजोत-धुसवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित लोलपुर-विक्रमजोत तटबन्ध के ग्राम सन्दलपुर व तटबन्ध के सुरक्षार्थ किमी० 7.500 के निकट 05 अदद डैम्पनर का प्रत्येक में 12 मीटर रेडियस में लम्बाई में बोल्डर से लॉचिंग एप्रन एवं पिचिंग का कार्य कराया जा रहा है। मौके पर एप्रन का कार्य पूर्ण है एवं पिचिंग का कार्य प्रगति में है। स्थल पर उपस्थित सहायक अभियन्ता, बाढ़ द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा, जिससे तटबन्ध एवं सन्दलपुर ग्राम को सुरक्षा प्रदान होगी।
घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित विक्रमजोत-धुसवा के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विक्रमजोत-धुसवा किमी0 13.220 के निकट कार्यदायी संस्था NHAI रिंग रोड, अयोध्या द्वारा मिट्टी का कटान किया गया था, जिसमें मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि 02 दिवस के अन्दर NHAI एवं बाढ़ खण्ड के उच्चाधिकारी आपस में बैठकर समस्या का समाधान निकाल कर सूचित करें, जिससे बाढ़ के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित है

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!