परिवहन आयुक्त के निर्देशन में अवैध चल रहे वाहनों पर चला अभियान,43 वाहन सीज, 13 वाहनों का हुआ चालान, कार्रवाई निरंतर जारी – आरटीओ

बस्ती, 11 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में परिवहन विभाग बस्ती 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक बिना वैद्य प्रपत्रों एवं फिटनेस चल रहे स्कूली वाहनों की सघन जांच का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बस्ती जनपद में 43 वाहनों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्यवाही की गई।
बिना वैद्य फिटनेस के संचालित 12 वाहनों का चालान /निरुद्ध किया हुआ। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
वर्तमान में जनपद में 20 स्कूली वाहन का परमिट नहीं एवं 249 स्कूली वाहन बिना फिटनेस हैं जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है।
इन वाहन स्वामियों द्वारा यदि तत्काल परमिट एवं फिटनेस जारी नहीं कराया जाता है तो उनके वाहन पंजीयन को निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

इसके पूर्व मार्च के पहले से ही सभी स्कूलों को नोटिस भेज कर परिवहन विभाग सतर्क कर चुकी है,और चेकिंग के माध्यम से कार्यवाही करते हुए बिना फिटनेस के वाहन सड़क पर न चलाए जागरूक कर हिदायत भी दिया गया है।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) फरीदउद्दीन स्लोगन के माध्यम से “स्कूल वाहन केवल सवारी का साधन नहीं यह भरोसे की जिम्मेदारी है”, “स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करें कि हर वाहन में सुरक्षा का पूरा इंतजाम हो”,”स्कूल वाहन के सभी प्रपत्र एवं फिटनेस होना अनिवार्य नहीं एक जिम्मेदारी है”सड़क पर स्टाइल नहीं समझदारी जरूरी है” ,”स्कूल वाहन केवल सवारी का साधन नहीं, यह भरोसे की जिम्मेदारी है “, “स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करें कि हर वाहन में सुरक्षा का पूरा इंतजाम हो”के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
आरटीओ( प्रशासन) फरीदउद्दीन ने विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि पंजीकृत वाहनों का परमिट, फिटनेस, प्रदूषण, बीमा आदि कागजात सही करने के पश्चात ही छात्र/छात्राओं को ले आने, ले जाने हेतु वाहन का संचालन करना सुनिश्चित करें । अन्यथा की दशा में बिना वैद्य प्रपत्रों के संचालन पर नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी जिसकी समस्त उत्तरदाई स्कूल प्रबंधन की होगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में विद्यालयों में संचालित वाहनों के प्रपत्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। विद्यालय के प्रबंधक /प्राचार्य ने इसमें भाग भी लिए इसके पश्चात भी अभी बहुत स्कूल वाहन के फिटनेस पूर्ण नहीं हो सके।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!