बस्ती ,13 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- जनहित के मुद्दों पर लड़ने वाले सी एम सुदामा जी कावरियों को देखते हुवे हाइवे पर बने गुणवत्ताविहीन सड़क पर सवाल उठाते हुवे कहा कि जबसे नई कम्पनी आई है हाईवे पर चलना दुखदाई है
इनको टोल वसूली का नियम तो पता है पर सड़क व सर्विस रोड की गुणवत्ता पर कभी गौर ही नहीं करते जहां वर्तमान में हाइवे के लेपन कार्य में गुणवत्ता का अभाव है वहीं सर्विस लेन तो अधिकांश तौर पर पूरे जनपद में बदहाल है जिलाधिकारी बस्ती हों या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जितनी तत्परता टोल चोरी व मानक विरुद्ध भारवाहनो पर कार्यवाही में दिखाते हैं यात्रियों की सुख-सुविधाओं व सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी दिया जाना चाहिए मेरे बार बार लिखित शिकायत के बाद आज तक जहां हाइवे का लेपन कार्य पूर्ण नहीं हुआ वहीं ये दृश्य हर्रैया स्थिति बभनान चौराहे से तहसील मुख्यालय को जाने सर्विस लेन का है जिसपर हम लोगों के शिकायत के बाद अभी दो दिन पूर्व गुणवत्ता को दरकिनार कर ऐसा कार्य हुआ कि एक एक गिट्टी आज ही शिवभक्तों के मार्ग पर अवरोधक के तौर पर विखर चुकी हैं। यदि इस पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो कांवर यात्रा उपरान्त एक व्यापक व निर्णायक जनान्दोलन किया जायेगा।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
