विपुल आनंद श्रीवास्तव का चयन, जल शक्ति मंत्रालय में असिस्टेंट निदेशक के पद पर, लोगों में प्रसन्नता

बस्ती ,15 जुलाई, फ्यूचर न्यूज :- जिले के विकास खण्ड सदर क्षेत्र के बनकटा ग्राम निवासी महार्षि श्रीवास्तव के छोटे पुत्र विपुल आनन्द श्रीवास्तव का संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से जलशक्ति मंत्रालय में साइंटिस्ट/ असिस्टेंट निदेशक के पद पर चयन हुआ है।
चयन होने पर विपुल आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि माता-पिता एवं गुरू की प्रेरणा से दिन-रात अध्यन करने के बाद यह सफलता मिलती है इसका पूरा श्रेय मेरे माता-पिता एवं गुरूजनों को जाता है जिन्होंने मुझे पढ़ाई के रास्ते पर चलना सिखाया और मंजिल पाने के लिए हौसला बढ़ाया। विपुल आनन्द के चयन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भईया कायस्थ , मनीष श्रीवास्तव शुल आनन्द, गौरव श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव , कमलेश श्रीवास्तव , राजेन्द्र उपाध्याय सहित हजारों लोगों ने बधाई दिया है।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!