राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पहुंचे बस्ती, बैठक कर कहा मानसून काल में अधिक पौधरोपण सुनिश्चित करें

बस्ती ,16 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- सू.वि., मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में वन विभाग, वन निगम उ0प्र0 नियंत्रण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वन विभाग, वन निगम उ0प्र0 नियंत्रण के अधिकारियों ने जनपद में संचालित योजनाओं, वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत किया।
मा० मंत्री ने निर्देशित किया कि मानसून काल में अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए तथा सभी पौधों की सुरक्षा के लिए प्रभावी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु हरित आवरण को बढ़ाना जरूरी है, इसके लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि किसान भाईयों के माध्यम से उनके खेतो के किनारे-किनारे पौध रोपित किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरों में फलदार पौधो का रोपण अवश्य करें, जिससे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का उद्देश्य शतप्रतिशत पूर्ण हो सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि गौशालाओं में भी सहजन का पौध रोपित किया जाय।
मा० मंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक कार्य की मॉनिटरिंग समय-समय पर करते रहें। इसके साथ ही जनपद में पर्यावरण संरक्षण हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए ।

रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!