बस्ती ,18 जुलाई : फ्यूचर न्यूज :- कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।
चौकी इंचार्ज बड़े बन विवेकानंद तिवारी ने बताया कि, यहां समस्या को लेकर फरियादी खासकर महिलाएं भी आतीं हैं जगह छोटा होने की वजह से लोगों को बैठाकर उनकी समस्या का निदान सुनना नहीं हो पाता था , एक साथ बैठकर वार्ता नहीं हो पाती थी।ऐसे में पुलिस चौकी को थोड़ा विस्तार कर आगे बढ़ाया जा रहा है, पानी और शौचालय की भी व्यवस्था कराई गई है , हमारे साथ हेड का0 शैलेश शर्मा एवं का0 राम सिंह के प्रयास से यहां के जन सहयोग से ये कार्य हो रहा है, इसमें कोई सीमेंट, तो कोई कुछ ईंट बालू, तो कोई सरिया देकर इस कार्य को सम्पन्न करा रहा है। उन्होंने कहा कि मेन चौराहा और हाइवे से जुड़े होने की वजह से जगह कम पड़ रही थी, इस लिए हमारे साथ हमारे स्टॉप के साथ और लोगो ने जन सहयोग किया है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
