आस्था की चरम पर दीपक सनातनी

21 जुलाई -बस्ती :- फ्यूचर न्यूज़

श्रावण मास की तेरस को बस्ती जनपद मुख्यालय का निकट भदेश्वर नाथ शिव मंदिर में कांवर यात्रा अयोध्या धाम से जल लाकर अर्पित करने की परिपाटी 39 साल पुरानी है ।

39 वर्ष पहले बस्ती जनपद के शिवधाम मन्दिर अस्पताल चौराहे के महन्थ हिन्दुओं के गुरु , हिन्दू धर्म रक्षक देशबन्धु नंदा नाथ ( नन्दा बाबा ) ने प्रारम्भ किया था । देखते – देखते जैसे जैसे समय बीतता गया यह कांवर पर्व विराट और विशाल हो गया । सनातन हिन्दुओं की आस्था प्रबल होती चली गई ।

आज आलम यह है कि 7 लाख से अधिक शिव भक्त श्रवण मास के तेरस को भदेश्वर नाथ में जलाभिषेक करते हैं ।

इस वर्ष तो बस्ती सहर के पाण्डेय बाजार निवासी यूआ दीपक सनातनी की आस्था चरम पर चली गई । बस्ती के इतिहास में पहली बार 51 लीटर जल भर कर अयोध्या धाम से बस्ती के लिए निकल पड़े , अपने आराध्य के प्रति आस्था का संगम मानो चमत्कार ही है ।

भगवान भोलेनाथ अपने इस भक्त दीपक सनातनी को इतनी शक्ति प्रदान कर रहे हैं कि वो सकुशल आधे से अधिक दूरी तय भी कर चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!