बस्ती , 01 अगस्त : फ्यूचर न्यूज :- सदर विकास क्षेत्र में रैपुरा गांव से तिवारीपुर तक जाने का संपर्क मार्ग अत्यन्त जर्जर अवस्था मे है। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा।
सम्बन्धित मार्ग के मरम्मत की मांग की गई जिससे लोगों का आवागमन आसान हो सके। देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा इस जर्जर सड़क पर 15 साल से ऊपर हो चुके कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ, जबकि हर साल निगरानी कर मरम्मत होनी चाहिए,सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, गांव में किसान रहते हैं यहां के लोगों का आना जाना दूभर हो रहा है, आज गांव वालों को इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय तक आना पड़ा, कहा कि अधिकांश विकास कागजों में चल रहा है, सरकार के तमाम दावों के बावजूद गांव में बुनियादी सुविधायें नही हैं और हैं तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, गंगा प्रसाद मिश्रा सहित गांव निवासी अरविंद चौधरी के साथ राजेश, पप्पू, अन्य ग्राम वासी लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
