वन विहार एवं मनवर नदी पुनरोद्धार हेतु पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, विकास के लिए सौंपा मांग पत्र

बस्ती ,01 अगस्त : फ्यूचर न्यूज :- जनपद बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से शिष्टाचार भेंट कर जनपद के पर्यावरणीय और पर्यटन स्थलों के संरक्षण व विकास के लिए मांगपत्र सौंपा।
पूर्व सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से जिले की पौराणिक महत्व की मनवर नदी की सफाई, संतरविदास वन बिहार पार्क के पुनरोद्धार और जिले के ऐतिहासिक तालों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1988 में स्थापित संतरविदास वन बिहार पार्क एक समय बस्ती और आस-पास के जिलों के नागरिकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र हुआ करता था। पार्क में बाल उद्यान, नौकायन, फव्वारा, झील और विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां इसे विशेष बनाती थीं। मनवर नदी के घाट पर स्थित इस पार्क में आने वालों को शुद्ध और शांत वातावरण मिलता था। लेकिन बीते वर्षों में रखरखाव के अभाव में यह पार्क जर्जर अवस्था में पहुंच गया है।
पूर्व सांसद ने मंत्री से आग्रह किया कि इस पार्क का पुर्नविकास पर्यावरणीय संतुलन के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के लिए मनोरंजन और अध्ययन का केन्द्र बन सकता है।
इसके अतिरिक्त, श्री द्विवेदी ने जनपद में स्थित ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के चौरी, पचवस और चन्दो तालों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये ताल न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि प्रवासी पक्षियों का भी आश्रय स्थल हैं। पर्यटन की दृष्टि से इनके विकास से न सिर्फ क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
पूर्व सांसद की यह पहल जनपद बस्ती के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!