टीवी और कैंसर जैसे बीमारी मुक्त करने के लिए सभी नागरिकों को आगे आकर जनसहयोग से दूर किया जा सकता है – राज्यपाल

बस्ती ,05 अगस्त : फ़्यूचर न्यूज :- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने
मंगलवार को कहा है कि भारत तथा विश्व से कैंसर एवं टीवी मुक्त करने के
लिए सभी नागरिक आगे आये और जनसहयोग से इसको दूर किया जा सकता है मंगलवार को पण्डित अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह बस्ती में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य

अतिथि उन्होंने कहा कि कैंसर एवं टीवी ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में हर
परिवार है इससे निपटने के लिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर अभियान चलाकर
लोगों को जागरूक करना होगा। जब हम स्वस्थ्य रहेंगे तभी हमारा देश विकसित
करेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हाल में हुए जी 20
सम्मेलन में भारत एवं विश्व को टीवी मुक्त बनाने के लिए अहम बैठक का
आयोजन हुआ जिसमें 40 देश के लोगों ने प्रतिभाग किया और लोगों ने भारत से
यह जाना कि टीवी को कैसे हराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश कैंसर रोग से जूझ रहा है ये ऐसी
बीमारी है जिसके परिवार में हो जाती है उसको अनाथ कर देती है कैंसर से
बचने के लिए एचपीवी टीका लगना शुरू हो गया है । वर्तमान समय में उत्तर
प्रदेश में एक लाख लड़कियों को ये टीका लगाया गया है और ये जन सहयोग से
सफल हुआ है। इस टीके का मूल्य मात्र 12 सौ रूपया है अगर हम लोग देश को
विकसित राष्ट्र बनाना चाहते है तो सबसे पहले हमें निरोग रहना होगा और
अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा। टीवी से लड़ाई के लिए केवल अधिकारी ही
अपनी भूमिका न निभाये सभी नागरिक आगे आये और टीवी से ग्रसित बच्चों,युवाओं, बुजुर्गो को चिन्हित करें और उनको पैष्टिक आहार उपलब्ध कराये तभी
हमारे विकसित राष्ट्र का सपना साकार हो सकेगा। जब से टीवी मुक्त भारत के
लिए अभियान चलाया जा रहा है तब से उत्तर प्रदेश के 4 लाख लोग टीवी से
निजात पाये है।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि कैंसर से बचने के लिए अपनी 14 साल की बच्चियों को 12 सौ रूपये में कैंसर का टीका अवश्य लगवाये और गांव के बच्चों की सूची बनाकर जिलाधिकारी को सौंपे जिससे सभी लोगों को टीका लग सके। उन्होंने जिला प्रशासन को एक माह बाद कैंसर से बचने के लिए कितने लोगों ने टीका लगवाया इसकी सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार गम्भीर बीमारियों से बचने के लिए निरन्तर जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन यह अभियान तभी सफल होगा जब हम लोग उनका
साथ देगे। स्वस्थ्य रहने के लिए ऋषि-मुनि भी बता गये है और हमको इतिहास पढ़कर स्वस्थ्य रहने की आदत सीखनी चाहिए। विकसित भारत का निर्माण तभी हो सकेगा जब हमारा देश नशा मुक्त एवं टीवी, कैंसर से निजात पायेगा। जिस देश के प्रधानमंत्री टीवी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हो वहां पर हम लोगों को ये बाते सोचनी चाहिए।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!