बस्ती ,30 अगस्त : फ्यूचर न्यूज :- परिवहन कार्यालय बस्ती की तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी को ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण व सारथी पोर्टल की अन्य सेवाओं के लिए मेडिकल प्रमाण जारी करने हेतु चिकित्सक के लिए पत्र लिखा गया था, जिसको देखते हुए सीएमओ ने आवेदनों हेतु ऑन लाइन चिकित्सीय प्रमाण-पत्र जारी किये जाने हेतु निम्न चिकित्सक नामित किये गये हैं।
डा0 अशोक कुमार चैधरी, डिप्टी सी0एम0ओ0, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बस्ती।
डा0 जय प्रकाष कुशवाहा, डिप्टी सी0एम0ओ0, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बस्ती।
डा0 सत्येन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी सी0एम0ओ0, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बस्ती। को नामित किया गया है।
आरटीओ (प्रशासन) फरीदउद्दीन ने बताया कि समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण व सारथी पोर्टल की अन्य सेवाओं हेतु उपरोक्त नामित चिकित्सकों के माध्यम से ऑन लाइन चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड करने के उपरान्त आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराकर ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण व अन्य सेवाओं को फेसलेस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
