कायस्थ समाज को धमकी हरगिज बर्दाश्त नहीं – वाहिनी प्रमुख

बस्ती – 1 सितम्बर 2025:
कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भईया ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधान परिषद सदस्य (MLC) विच्छेलाल राम राजभर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
वाहिनी प्रमुख ने दावा किया है कि MLC विच्छेलाल राजभर ने संदीप श्रीवास्तव, पुत्र गुड्डू लाल श्रीवास्तव जनपद बलिया , को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी है।

 अपनी बात करते हुए वाहिनी प्रमुख ने कहा कि MLC विच्छेलाल राजभर ने कथित तौर पर संदीप श्रीवास्तव को धमकाया और फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही। आरोप लगाया कि ऐसी धमकियां न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता के खिलाफ हैं, बल्कि यह कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की गहन जांच और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित को न्याय मिले।”

 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी है। ऐसे में MLC विच्छेलाल राजभर पर लगे इन आरोपों का राजनीतिक प्रभाव भी हो सकता है।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए जाने जाते हैं, से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!