निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 350 का उपचार, नागरिकों के लिए ऐसा शिविर वरदान – विनय शुक्ला

बस्ती ,14 सितंबर : फ्यूचर न्यूज :- रविवार को चेस्ट फिजिशियन डा. राजन शुक्ला द्वारा सूर्यबक्श पाल महाविद्यालय बनकटी के निकट निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुल 350 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। उनका इलाज करने के साथ ही समुचित परामर्श दिया गया।
उर्मिला एजूकेशन एकेडमी के प्रबन्धक निदेशक विनय शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के नागरिकों को सही चिकित्सकीय परामर्श मिल सके इस उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लोगों के चेस्ट, अस्थमा, दमा, काला दम, एलर्जी, टी.बी. के साथ ही सुगर की भी जांच कराया गया।
डा. राजन शुक्ल ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर ऐसे मरीजों के लिये उपयोगी हैं जो आर्थिक संकट के कारण चिकित्सकों के पास जाने से घबराते हैं। गरीब, विपन्न मरीजों के लिये यह शिविर वरदान है। बताया कि प्रयास होगा कि यह सिलसिला जारी रहे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर के संचालन में मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मी प्रिन्स कुमार, नीलम विश्वकर्मा, अमित त्रिपाठी, सत्य प्रकाश, अमन, अंकित के साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों ने योगदान दिया।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!